पीआरएसयू कॉलेजों के 111 शिक्षकों ने छोड़ी नौकरी
प्रयागराज, प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) राज्य विश्वविद्यालय से संबद्ध वित्तविहीन कॉलेजों के 111 शिक्षकों ने नौकरी छोड़ दी है। इनमें से किसी शिक्षक को दूसरी जगह नौकरी मिल गई है तो कोई शिक्षक किसी अन्य कारण से नौकरी छोड़कर चला गया है। इन शिक्षकों ने विश्वविद्यालय को नौकरी छोड़ने के लिए आवेदन किया था।
इस पर विश्वविद्यालय ने 111 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए किया गया अनुमोदन निरस्त कर दिया है। इसके अलावा 92 शिक्षकों के अनुमोदन निरस्त करने के आवेदन पर कॉलेजों से आपत्ति मांगी गई है। 15 दिन में इनकी अनुमोदन निरस्तीकरण की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। जिन शिक्षकों का अनुमोदन निरस्त होने से अब रिक्त पदों पर नई नियुक्तियां होंगी। इनमें विधि, हिंदी, बीएड, गणित, अंग्रेजी, विज्ञान के विभिन्न पाठ्यक्रमों के शिक्षक शामिल हैं। रजिस्ट्रार संजय कुमार की ओर से संबंधित महाविद्यालयों को निर्देश जारी किए गए हैं कि कॉलेज के नाम के आगे संबंधित शिक्षक के नाम का प्रयोग तत्काल बंद कर दिया जाए।