रायबरेली। जिले में 995 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की भर्ती होगी। वर्तमान में 419 केंद्र बिना कार्यकर्ताओं के संचालित हो रहे हैं। 576 केंद्रों पर सहायिकाओं की तैनाती नहीं है। शासन ने सभी पदों को भरने का आदेश दिया है। अब इंटर पास महिलाएं ही आवेदन कर पाएंगी, पूर्व में कक्षा पांच से कक्षा आठ उत्तीर्ण महिलाओं का चयन हुआ था।
पूर्व में कक्षा पांच से आठ तक पास महिलाओं का चयन होता था। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 419 पदों में 50 प्रतिशत पदों पर अच्छा काम करने वाली सहायिकाओं को प्रोन्नत करने का आदेश है। सामान्य वर्ग के लोगों को ईडब्ल्यूएस का लाभ मिलेगा। उम्र की सीमा भी अधिकतम 50 वर्ष कर दी गई है। डीएम के स्तर से नामित अधिकारी की अध्यक्षता की टीम चयन प्रक्रिया पूरी कराएगी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकताओंं व सहायिकाओं के पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू कराने के संबंध में गाइडलाइन आ गई है। ऑनलाइन आवेदन लेकर भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी। दोनों ही पदों के लिए अब अभ्यर्थियों को 12वीं पास होना जरूरी है।