प्रदेश सरकार ने शुक्रवार की रात 6 आईएएस व 8 पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। प्रमुख सचिव खाद्य रसद एवं उपभोक्ता संरक्षण एवं बांट माप विभाग वीना कुमारी मीना का कद बढ़ाते हुए उन्हें वर्तमान पद के साथ बाल विकास एवं पुष्टाहार तथा महिला कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया है। आईएएस श्रुति सिंह के अपने मूल कैडर में वापस जाने के बाद प्रतीक्षारत किंजल सिंह को उनके स्थान पर महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा के पद पर तैनात किया गया है।
विशेष सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग प्रकाश बिंदु को यूपीसिडको का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। वहीं, यूपी सिडको के प्रबंध निदेशक शिव प्रसाद-1 को विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के पद पर तैनाती दी है। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के विशेष सचिव राधेश्याम को अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। प्रतीक्षा में चल रहे सुनील कुमार चौधरी को विशेष सचिव, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग बनाया गया है। उन्हें पिछले दिनों नगर विकास विभाग के विशेष सचिव के पद से हटाकर प्रतीक्षरत किया गया था।
पीसीएस अधिकारियों में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की उप सचिव प्रियंका सिंह को एडीएम वित्त हरदोई और एडीएम वित्त एवं राजस्व हरदोई वंदना त्रिवेदी को आयोग में उनके स्थान पर उप सचिव बनाया गया है। अलीगढ़ के एडीएम वित्त अमित कुमार भट्ट को वहीं का एडीएम सिटी बनाया गया है। एडीएम सिटी, अलीगढ़ मीनू राणा को वहीं एडीएम वित्त बनाया गया है। मुजफ्फरनगर के एडीएम वित्त अरविंद कुमार मिश्रा को फरुखाबाद का सीडीओ बनाया गया है। एडीएम वित्त कन्नौज गजेंद्र कुमार को मुजफ्फरनगर के एडीएम वित्त के पद पर तैनाती दी गई है। शाहजहांपुर के नगर मजिस्ट्रेट आशीष कुमार सिंह को एडीएम वित्त कन्नौज के पद पर भेजा गया है। बरेली के एसडीएम डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा को शाहजहांपुर का नगर मजिस्ट्रेट बनाया गया है।
एवी राजामौलि को सतर्कता विभाग का अतिरिक्त चार्ज
गृह सचिव एवी राजामौलि को सतर्कता विभाग का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। इस संबंध में नियुक्ति विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। वह 2003 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।