लखनऊ। न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) में सुधार के लिए कमेटी बनाने की घोषणा पर अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने इसके औचित्य पर सवाल उठाए हैं। मंच के प्रदेश अध्यक्ष व नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने कहा कि 19 वर्ष बाद एनपीएस में संशोधन के बजाय अब सरकार कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ दे। राजस्थान, पंजाब समेत पांच राज्य अपने कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन के लिए 16 अप्रैल को हर जिला मुख्यालय पर संवैधानिक मार्च निकाला जाएगा। एक जून से देशव्यापी एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो रथयात्रा होगी। एक अगस्त से नौ अगस्त तक सांसदों के घर पर घंटी बजाओ अभियान चलेगा। एक अक्टूबर को दिल्ली में पेंशन शंखनाद रैली की जाएगी। अटेवा के प्रदेश महामंत्री डॉ नीरजपति त्रिपाठी ने कहा कि एक अप्रैल 2005 को उत्तर प्रदेश में नई पेंशन व्यवस्था लागू की गयी। इस बार भी शिक्षक कर्मचारी अपने कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर काले कानून का विरोध करेंगे। प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि कर्मचारियों को उम्मीद है कि केंद्र सरकार लोकसभा चुनाव से पहले पुरानी पेंशन बहाल करेगी।
106