लखनऊ। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने प्रेरणा निरीक्षण एप पर दर्ज शिक्षकवार तथा विद्यालयवार रिपोर्ट की समीक्षा के आधार पर परिषदीय विद्यालयों के 12107 शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि कार्रवाई का विवरण सात दिनों के अंदर प्रेरणा समीक्षा मॉड्यूल पर अनिवार्य रूप से अपलोड किया जाए।
सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को शनिवार को भेजे गए पत्र में महानिदेशक ने कहा है कि प्रेरणा निरीक्षण एप पर दर्ज विवरण के अनुसार 12107 शिक्षक अनेक बार विद्यालय में अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए हैं।
देखें सूची :-👉महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा सपोर्टिव सुपर विजन के दौरान अनुपस्थित पाए गए अध्यापकों का संपूर्ण विवरण / देखें आदेश।