बनारस के शहरी स्कूलों का हाल जल्द ही बदला नजर आएगा। बेसिक शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर वीडीए ने दो करोड़ रुपये की धनराशि जारी की है। इसके अलावा नगर निगम ने भी विभाग को दस लाख रुपये दिए हैं। इस राशि से शहरी क्षेत्र के 250 से ज्यादा स्कूलों की बाउंड्री निर्माण और टाइलीकरण कराया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग में विभिन्न सरकारी योजनाओं में ग्रामीण स्कूलों पर विशेष ध्यान दिया गया है। ग्रामीण स्कूलों में मिशन कायाकल्प व अन्य योजनाओं के जरिए निर्माण और मरम्मत कार्य कराए गए। आबादी के बीच स्थापित शहरी क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों में खास काम नहीं हो सका। तमाम स्कूल जर्जर हो चुके हैं या उनका कोई हिस्सा ढह चुका है। वीडीए वीसी अभिषेक गोयल ने इस संबंध में पहल की है। उनके निर्देश पर वाराणसी विकास प्राधिकरण की तरफ से बेसिक शिक्षा विभाग को दो करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।
बीएसए डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि विभाग की तरफ से 3.77 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है। इसकी शेष धनराशि भी मिलने की संभावना है। उन्होंने बताया कि नगर निगम से भी कुछ स्कूलों के लिए दस लाख रुपये की धनराशि दी गई है।
नंबर गेम :
1144 कुल स्कूल हैं बनारस में
750 स्कूल ग्रामीण क्षेत्र में
400 स्कूल शहरी क्षेत्र में स्थापित हैं
250 स्कूलों में मरम्मत व अन्य कार्य कराए जाएंगे
वाराणसी के बीएसए डॉ.अरविंद कुमार पाठक ने कहा कि दो करोड़ रुपये से स्कूलों में जरूरी मरम्मत के साथ बाउंड्री और टाइलीकरण का काम किया जाएगा। शहरी क्षेत्र के स्कूलों के सुंदरीकरण के प्रयास कंपोजिट ग्रांट से भी जारी हैं। वीडीए से धनराशि मिलने के बाद यह कार्य सुगम और तेज गति से पूरा कराया जा सकेगा।