औरैया। जिले में शिक्षा व्यवस्था शिक्षकों और कर्मचारी की मनमानी से बेपटरी होती जा रही है। मंगलवार को बीएसए ने जिलाधिकारी के गोद लिए कंपोजिट स्कूल तुर्कीपुर का निरीक्षण किया तो नौ शिक्षक अनुपस्थित मिले। बीएसए ने प्रधानाध्यापक से शिक्षको के देरी से आने का कारण जाना तो वह भी चुप्पी साध गई। बीएसए ने सभी से जवाब तलब कर विभागीय कार्रवाई की बात कही है।
बीएसए अनिल कुमार ने बताया कि मंगलवार को सुबह नौ बजे औरैया ब्लॉक के तुर्कीपुर कंपोजिट स्कूल का निरीक्षण किया गया। यहां पर प्रधानाध्यापक मिथलेश कुमारी उपस्थित मिली जबकि यहां तैनात नौ शिक्षक अनुपस्थित मिले। बताया कि परिषदीय स्कूलों की स्थिति में सुधार के लिए शासन और प्रशासन कवायद में जुटा है, लेकिन कुछ शिक्षक अपनी कार्यशैली में सुधार लाने को तैयार नहीं है। जो शिक्षक अनुपस्थित मिले हैं, सभी से स्पष्टीकरण तलब किया गया है