बलरामपुर, । जिलाधिकारी के निर्देश पर विभिन्न जिले में परिषदीय स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया था, जिसमें अनुपस्थित मिले अध्यापकों का स्पष्टीकरण लेने के बाद 40 अध्यापकों का वेतन बहाल कर दिया गया है।
जिले में शैक्षिक गुणवत्ता को परखने के लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में गठित टीम ने विगत दिनों परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान बिना सूचना के अनुपस्थित मिलने के साथ बई विद्यालय बंद पाए गए थे। इन सभी पर कार्रवाई करते हुए 40 शिक्षकों, शिक्षामित्र व अनुदेशकों का मानदेय अग्रिम आदेशों तक रोक दिया गया था। इनमें 31 शिक्षक, आठ शिक्षा मित्र व एक अनुदेशक शामिल हैं। इन सभी का बेसिक शिक्षाधिकारी स्पष्टीकरण लेने के साथ भविष्य में दोबारा इसकी पुनरावृत्ति न होने का शपथ पत्र लेते हुए अवरुद्ध वेतन/मानदेय बाहल कर दिया है।