नोटिफिकेशन: 13 अप्रैल
नामांकन: 20 अप्रैल
नामांकन वापस लेने की तारीख: 24 अपैल
मतदान: 10 मई
मतगणना: 13 मई
चुनाव आयुक्त ने दी प्रक्रिया की जानकारी
चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की ओर से संबोधित किया गया। उन्होंने बताया कि कर्नाटक में कुल 224 विधानसभा सीटों में से 36 सीटें एससी के लिए और 15 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं। इस चुनाव में कुल 5,21,73,579 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
Karnataka Election 2023 Live: कर्नाटक में चुनाव की तारीख का एलान, 10 मई को मतदान, 13 मई को नतीजे
चुनाव आयोग आज सुबह 11.30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। इसमें कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो सकता है। माना जा रहा है कि कर्नाटक में पिछली बार की तरह इस बार भी एक ही चरण में मतदान कराने का एलान हो सकता है। गौरतलब है कि इस बार 24 मई को विधानसभा का कार्यकाल ख़त्म हो रहा है।