अगले चार दिन ओलावृष्टि आंधी, बारिश की चेतावनी
लखनऊ। अगले चार दिनों तक प्रदेश में ओलावृष्टि, आंधी, बिजली के साथ बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। फसलों को लेकर भी एडवाइजरी जारी की गई है। इसी बीच बृहस्पतिवार को प्रदेश के कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई, बादल छाए रहे और तेज हवाओं भी चलीं।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में शुक्रवार को गरज- चकम के साथ बारिश हो सकती है। एक-दो स्थान पर ओलावृष्टि के भी आसार हैं। इसी तरह का मौसम पूर्वी उत्तर प्रदेश में रहेगा। 18 से 20 मार्च तक तेज हवाओं के साथ बारिश होगी। कृषि विज्ञानियों का कहना है कि ओलावृष्टि से गेहूं की खड़ी फसल खराब होने आशंका है। ब्यूरो
ब्रज के कई जिलों में हल्की बारिश
एटा / फिरोजाबाद / मथुरा | मथुरा, एटा, फिरोजाबाद समेत कई जिलों में बृहस्पतिवार को हल्की बारिश हुई व तेज हवाएं चलीं। एटा में सुबह करीब आठ बजे हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चलने से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल गिर गई। फिरोजाबाद में दोपहर एक बजे हल्की बारिश हुई तो किसान परेशान दिखाई दिए। मथुरा में भी हल्की बारिश हुई।