श्रावस्ती।
एक सरकारी शिक्षक को समाज को भड़काने का संदेश ग्रुप पर डालना महंगा पड़ गया। पुलिस ने सरकारी कर्मचारी नियमावली के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं बीएसए ने शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
सिरसिया ब्लाक के यूपीएस रानियापुर में तैनात शिक्षक जनार्दन यादव ने ह्वाट्सएप पर एक संदेश डाला था। इस संदेश को लेकर भाजपा कार्यकर्ता अभिषेक पांडेय ने कोतवाली भिनगा में तहरीर देकर मामला दर्ज करने की मांग की थी। आरोप लगाया था कि शिक्षक ने केन्द्र सरकार और भाजपा के खिलाफ ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग के लोगों को भड़काया। इस संदेश को संज्ञान में लेकर कोतवाली भिनगा में आरोपी शिक्षक जनार्दन यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। वहीं बेसिक शिक्षाधिकारी अमिता सिंह ने आरोपी शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बीएसए ने बताया कि शिक्षक ने सरकारी कर्मचारी नियमावली के खिलाफ संदेश डाल कर समाज को भड़काने का काम किया है। इसलिए निलंबित किया गया है।