बुलंदशहर। बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की पदोन्नति को लेकर सूची पर कार्य लगभग पूरा हो गया है। बीएसए द्वारा आज शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी कर दी जाएगी।
जिले में मात्र 152 पदों पर प्राथमिक के सहायक की प्राथमिक में हेडमास्टर और जूनियर में सहायक अध्यापक के पद पर पदोन्नति होगी। सूची जारी होने के बाद विभाग द्वारा इस पर आपत्तियां ली जाएंगी। स्कूल महानिदेशक ने गत दिनों शिक्षकों की पदोन्नति के आदेश जारी किए थे, जिसके बाद जिले में वरिष्ठता के आधार पर शिक्षकों की सूची तैयार की गई है। बीएसए बीके शर्मा ने बताया कि सूची तैयार है। बताया कि 23 अप्रैल 2022 की छात्र संख्या के आधार पर शिक्षकों की पदोन्नति होनी है। स्कूलों में छात्र संख्या के आधार पर हेडमास्टर रखे जाएंगे। शासन से गाइडलाइन प्राप्त हुई है, उसी के आधार पर जिले में शिक्षकों को प्रमोशन दिया जाएगा।