लखनऊ। सभी विद्यालयों में 40 मिनट का समय खेल व योग के लिए अनिवार्य हो। जिससे छात्रों को शारीरिक लाभ के साथ-साथ उनको खेल का भी संपूर्ण लाभ मिल सके। यह बातें बुधवार को खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने 68 वीं उत्तर प्रदेश सीनियर वालीबॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर चंद्र भानु गुप्ता कृषि महाविद्यालय में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहीं।
उन्होंने कहा कि जिन खिलाड़ियों को पदक मिलते हैं। कभी-कभी उनकी दिशा और दशा बड़ी हीन हो जाती है। जिनके लिए सरकार ने रोजगार की पहल शुरू की है। जो कारगर कदम है। इससे खिलाड़ियों का विकास होगा