प्रयागराज । यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शनिवार को समाप्त हो जाएंगी। आखिरी दिन पहली पाली में इंटर व्यावसायिक विषय और दूसरी पाली में रसायन विज्ञान व समाजशास्त्रत्त् की परीक्षा होगी। वहीं शुक्रवार को सामाजिक विज्ञान के साथ हाईस्कूल की परीक्षाएं समाप्त हो गई। सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में बलिया और प्रतापगढ़ में एक-एक फर्जी परीक्षार्थी (सॉल्वर) पकड़े गए जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। हाईस्कूल में पंजीकृत 31,16,487 परीक्षार्थियों में से कुल 2,08,953 गैरहाजिर रहे। वहीं शुक्रवार को दूसरी पाली में इंटर संस्कृत व कृषि विषय की परीक्षा में पंजीकृत 1,56,098 परीक्षार्थियों में से 12,414 अनुपस्थित रहे। इस बीच यूपी बोर्ड ने उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तैयारी भी शुरू कर दी है और 10वीं-12वीं का परिणाम मई के पहले या दूसरे सप्ताह में घोषित हो सकता है। पूर्व के वर्षों के परिणामों को देखे तो सीबीएसई से पहले यूपी बोर्ड के परिणाम जारी होने की संभावना हैं। सीबीएसई के परिणाम मई अंत तक जारी होते हैं। इस बार सीबीएसई की परीक्षाएं पांच अप्रैल तक होनी है।
192
previous post