बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के जिले के अंदर स्थानांतरण व समायोजन के लिए संशोधित समय सारिणी बुधवार को जारी कर दी गई। अब इसकी प्रक्रिया 28 अप्रैल से शुरू होगी और 30 जून तक पूरी की जाएगी। पूर्व में यह प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू होकर 25 जून तक पूरी होनी थी। किंतु शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया पूरी न होने के कारण इसे संशोधित करना पड़ा है। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।
विशेष सचिव बेसिक शिक्षा विजय किरन आनंद ने कहा है कि सत्र 2022-23 के लिए जिले के अंदर स्थानांतरण व समायोजन के संबंध में संशोधित समय सारिणी जारी कर दी गई है। उन्होंने सचिव को निर्देशित किया है कि संशोधित समय सारिणी के अनुसार परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का जिले के अंदर स्थानांतरण व समायोजन की आवश्यक कार्यवाही की जाए।
समय सारिणी
- 28 अप्रैल को एनआईसी पोर्टल शुरू करेगा
- 1 से 8 मई तक शिक्षक मानव संपदा पोर्टल पर अपने विवरण में कमी होने पर आपत्ति दर्ज कराएंगे
- 16 मई तक बीएसए आपत्तियों का निस्तारण कराएंगे
- 22 मई तक सरप्लस शिक्षक व कम शिक्षक वाले विद्यालयों की सूची ऑनलाइन जारी की जाएगी
- 23 से 29 मई से शिक्षक स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन विद्यालय का विकल्प भरेंगे
- 30 मई से 7 जून तक बीएसए द्वारा काउंसिलिंग के बाद सत्यापित आवेदन पत्रों के आधार पर डेटा लॉक करेंगे
- 8 से 14 जून तक साफ्टवेयर के माध्यम से स्थानांतरण की कार्यवाही की जाएगी
- 15 से 22 जून तक साफ्टवेयर के माध्यम से समायोजन की कार्यवाही की जाएगी
- 27 जून तक शिक्षक कार्यमुक्त होंगे और कार्यभार ग्रहण करेंगे
- 30 जून तक खंड शिक्षा अधिकारी कार्य मुक्त व कार्यभार ग्रहण का विवरण मानव संपदा पोर्टल पर अंकित करेंगे