प्रयागराज। परिषदीय स्कूलों में निपुण भारत अभियान में लापरवाही बरतने पर जिले के तीन एसआरजी,पांच एआरपी समेत 14 शिक्षकों को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। समग्र शिक्षा अभियान लखनऊ की टीम ने सलाहकार कृतिका गर्ग की अगुवाई में मंगलवार को प्रयागराज के नगर क्षेत्र के संविलियन विद्यालय नखासकोना एवं विकास खंड जसरा के प्राथमिक विद्यालय गजापुर व टिकरी कला का दौरा किया। टीम ने बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी को रिपोर्ट दी कि जसरा के दोनों स्कूलों के शिक्षक न तो संदर्शिका का प्रयोग कर रहे हैं और न ही शिक्षण में किसी प्रकार के प्रिन्ट रिच मैटेरियल का प्रयोग कर रहे हैं।
एआरपी व एसआरजी भी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण में कोई रुचि नहीं ले रहे हैं। इसके मद्देनजर एसआरजी सुनील कुमार तिवारी, प्रशांत कुमार ओझा तथा वन्दना श्रीवास्तव व एआरपी महेन्द्र कुमार सिंह, ग्रीशचन्द्र सिंह, जितेन्द्र कुमार मिश्र, सतीश कुमार कुशवाहा एवं प्रमोद कुमार मिश्र के साथ ही जसरा के दोनों स्कूलों के छह शिक्षकों को वर्ष 2022-23 के लिए विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है।