नई दिल्ली। बैंक खाता आधारित यूपीआई भुगतान पर किसी तरह का शुल्क नहीं लगेगा। यह पहले की तरह ही मुफ्त रहेगा। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने बुधवार को यह स्पष्टीकरण जारी किया है। इससे पहले ऐसी चर्चा थी कि यूपीआई से लेनदेन पर शुल्क वसूला जा सकता है।
एनपीसीआई ने बयान में कहा कि विक्रेता के पूर्व भुगतान साधन (पीपीआई) के जरिये लेनदेन करने पर इंटरचेंज शुल्क लगेगा। पीपीआई के जरिये दो हजार रुपये से अधिक के यूपीआई लेनदेन पर 1.1 शुल्क लगाया गया है। इंटरचेंज शुल्क सिर्फ पीपीआई मर्चेंट लेनदेन पर ही लगेगा, ग्राहकों पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। यूपीआई में जुड़ने के बाद ग्राहकों के पास कोई भी बैंक खाता होना चाहिए।
भ्रामक खबर का जारी हुआ खंडन, निःशुल्क रहेगा UPI
बैंक खातों से जुड़े UPI लेन-देन पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। यह पहले की तरह मुफ्त हैं। 99.9 प्रतिशत यूपीआई लेन-देन इसी तरह होता है, केवल PPI Wallets- Prepaid Payment Instruments पर शुल्क होगा और वह भी ग्राहक को नहीं देना है।