टीम,प्रयागराज:ब्वॉयज हाईस्कूल एंड कॉलेज में शिक्षक की पिटाई से 11वीं के छात्र सक्षम द्विवेदी के कान के पर्दे पर चोट लगने का आरोप लगाया गया है। शिकायत पर बीएचएस प्रशासन ने आरोपी शिक्षक अंबरीश जॉर्ज फ्रेडरिक को निलंबित कर दिया है और जांच के लिए कमेटी गठित की है।सक्षम द्विवेदी के पिता म्योर रोड निवासी राजेश कुमार द्विवेदी ने सिविल लाइंस थाने में शिकायत की है कि मंगलवार को क्लास खाली होने के कारण छात्र शोर मचा रहे थे। उनका बेटा क्लास का मॉनीटर है और वह छात्रों को शांत कर रहा था। इस बीच बगल की क्लास से शिक्षक अंबरीश आए और उन्होंने बिना कुछ कहे उनके बेटे को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। इतनी जोर से चांटा मारा कि सक्षम के कान के पर्दे पर चोट पहुंची।
छात्र ने घर लौटने पर घटना का जिक्र किया। पिता के मुताबिक मेडिकल जांच करवाई तो डॉक्टर ने भी सक्षम के कान के पर्दे को क्षति पहुंचने की बात कही। उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल से मिलकर जानकारी दी, लेकिन जब कोई सकारात्मक उत्तर नहीं मिला तो सिविल लाइंस थाने में शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी है।
बीएचएस की एकेडमिक सुपरवाइजर सीबी ल्यूक का कहना है कि छात्र ने क्लास में शिक्षक को अपशब्द कहे। इस पर शिक्षक ने दंड दिया। कान का पर्दा फटने की बात आधारहीन है। फिर भी शिक्षक को निलंबित करते हुए जांच कराई जा रही है।