बबुरी, । बबुरी थाना क्षेत्र के क्षेत्र के पीडीडीयू नगर चकिया मार्ग पर स्थित मुंडेराडीह शिवनाथपुर गांव के पास सोमवार की सुबह साढ़े आठ बजे आटो सवार शिक्षिका का उचक्कों ने झपट्टा मारकर बैग छिन लिया। इस दौरान महिला गिरने से बच गई। घटना के बाद बाइक सवार बदमाश भाग निकले। पीड़िता के अनुसार बैग में चार हजार नगद, एटीएम कार्ड, मोबाइल आदि रहा। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है। वाराणसी भोजूबीर निवासनी रजनी तिवारी चकिया स्थित जिला पंचायत कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत है। वह अलीनगर थाना क्षेत्र के गोधना मोड़ पर स्थित निजी अपार्टमेंट में किराये पर रहती है। सोमवार सुबह शिक्षिका आटो से एक अन्य सहयोगी शिक्षिका के साथ चकिया ड्यूटी पर जा रही थी। आटो सवार शिक्षिका जैसे ही बबुरी मुंडेराडीह शिवनाथपुर गांव के समीप पहुंची। बाइक सवार दो बदमाश झपट्टा मारकर शिक्षिका रजनी तिवारी का बैग लेकर फरार हो गये।
175
previous post