परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों की तरह ही इस वर्ष हाईस्कूल और इंटरमीडिएट स्कूलों में प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग में कार्ययोजना तैयार की जा रही है। परिषदीय स्कूलों में स्कूल चलो अभियान की सफलता को देखते हुए माध्यमिक स्कूलों में अभियान चलाने का फैसला लिया गया है।
एक अप्रैल से प्रारंभ होने वाले नए शिक्षासत्र में हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों के शिक्षक गांव-गांव जाकर अभिभावकों से संपर्क करके बच्चों का दाखिला स्कूलों में कराएंगे। विभाग का मानना है कि निजी स्कूलों के संचालक अभिभावकों को गुमराह करके स्कूलों में नाम लिखा लेते हैं। जबकि सरकारी और सहायता प्राप्त कॉलेजों में बच्चों का टोटा बना रहता है।
लेकिन इस वर्ष समस्या को दूर करने के लिए नई पहल की जा रही है। जिस प्रकार परिषदीय विद्यालयों में स्कूल चलो अभियान की सफलता मिली उसी प्रकार माध्यमिक में भी सफलता मिलने की उम्मीद है।