लखनऊ,। विधान सभा में बुधवार को उत्तर प्रदेश पुलिस में 3500 दरोगाओं की भर्ती का मुद्दा गूंजा। समाजवादी पार्टी के सदस्य ओम प्रकाश सिंह ने काम रोको प्रस्ताव के तहत दरोगा भर्ती के लिए हुई आनलाइन परीक्षा में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर पैसा लेकर नकल कराई गई। उन्होंने चर्चा की मांग की।शून्य प्रहर में समाजवादी पार्टी के ओम प्रकाश सिंह ने चर्चा कराने की मांग के साथ आरोप लगाए गए कि पुलिस महकमे में 3500 दरोगाओं की भर्ती के लिए आनलाइन परीक्षा कराई गई थी। इसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ। कई जिलों में 15 लाख रुपये लेकर पेपर हल किए गए। उन्होंने कहा कि भर्ती कराने का जिम्मा जिस कंपनी को दिया गया था, वह उत्तराखंड व मध्य प्रदेश में काली सूची में है। उन्होंने सवाल किया कि आखिर कोई अभ्यर्थी कैसे 4.32 मिनट में 40 सवालो के जवाब दे सकता है। ऐसे सैकड़ों उदाहरण हैं, जिनमें पेपर बहुत की जल्दी कर दिया गया।सपा के आरोपों का जवाब देते हुए संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि परीक्षा पूरी तरह पारदर्शिता से कराई गई है। पुलिस ने जांच कर 179 अभ्यर्थियों को गलत पाया और 169 आरोपी इस मामले में जेल भेजे जा चुके हैं।
111