लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों की कापियों का मूल्यांकन मंगलवार को करीब 80 फीसदी पूरा हो गया है। बची कापियों का मूल्यांकन एक व दो रोज में पूरा हो जाएगा। 31 मार्च को सभी स्कूलों को कक्षा एक से आठ के बच्चों का परीक्षा परिणाम जारी करना है। हालांकि बच्चों को रिपोर्ट कार्ड नहीं मिलेगा। लखनऊ के 1618 प्राइमरी, जूनियर व कम्पोजिट स्कूलों की परीक्षाएं 18 से 24 मार्च के बीच हो चुकी हैं। स्कूलों में एक लाख से अधिक बच्चे पंजीकृत हैं। बीएसए अरुण कुमार ने बताया कि परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन चल रहा है।
104
previous post