बेसिक शिक्षा निदेशालय पर किया प्रदर्शन, महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने की वार्ता
लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती मामले में बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन 6800 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। बेसिक शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन कर छात्रों ने प्रदेश सरकार से नियुक्ति पत्र मांगा। साथ ही यह भी मांग की कि सरकार डबल बेंच में जाए, ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके।
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि सरकार ने मामले में ठीक से पैरवी नहीं की जिसकी वजह से यह सूची रद्द कर दी गई।
कई घंटे प्रदर्शन के बाद महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने अभ्यर्थियों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अगर कोई और तथ्य देना चाहते हैं तो विभाग को दें। विभाग हाईकोर्ट के आदेश का अध्ययन कर रहा है। आगे शासन के निर्देश पर अभ्यर्थियों के हित में सकारात्मक कदम ही उठाया जाएगा।