प्रयागराज। प्रदेशभर के 1.50 लाख से अधिक परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक एवं मान्यता प्राप्त स्कूलों में वार्षिक गृह परीक्षाएं सोमवार से 24 मार्च तक कराई जाएंगी। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को 26 से 30 मार्च तक उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के साथ परिणाम तैयार करवाने के निर्देश दिए हैं। बीएसए प्रयागराज प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि जिले में कक्षा एक से आठ तक के 5.18 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। प्रश्नपत्र स्कूलों को भेजे जा चुके हैं और कॉपियों की धनराशि स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के खाते में भेजी जाएगी। 31 मार्च को स्कूलों में परीक्षाफल की घोषणा होगी।
108