सुल्तानपुर
बेसिक शिक्षा कार्यालय में अभद्रता और जान से मारने की धमकी के आरोपों में बीएसए सहित दस लोगों पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोर्ट में अर्जी दी गई है। प्रभारी सीजेएम सपना त्रिपाठी ने प्रकरण में नगर कोतवाल से रिपोर्ट तलब की है।
कोतवाली देहात के बेलामोहन निवासी सुरेश प्रताप सिंह ने अधिवक्ता संतोष पांडेय के माध्यम से कोर्ट में अर्जी देकर कहा है कि वे एक विद्यालय में हुई नियुक्ति के संबंध में दायर याचिका तथा शिक्षा निदेशक को भेजी रिपोर्ट के संबंध में वार्ता के लिए बीती 22 फरवरी को बीएसए कार्यालय में गए थे। बीएसए दीपिका चतुर्वेदी और अन्य कर्मियों ने अभद्रता की। आरोप यह भी है कि कार्यालय कर्मी आदिल, अंकुज, अविनाश, विपिन व पांच अन्य लोगों के साथ उन्होंने पिटाई की तथा धक्का मारकर जान से मारने की धमकी देकर ऑफिस से निकाल दिया। मुकदमा लिखाने को एसपी से गुहार लगाई लेकिन सुनवाई नही हुई। इसी घटना के सम्बंध में सुरेश प्रताप पर कोतवाली नगर में पहले मुकदमा लिखा गया था। कोर्ट में अगली सुनवाई की तिथि 20 मार्च नियत है।