कुशीनगर, । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी व रोजगार से जोड़ा जाएगा। इसके लिए सरकार फैमिली कार्ड जारी कर हर परिवार की मैपिंग कराएगी।
मुख्यमंत्री बुधवार को कुशीनगर के खड्डा में नवनिर्मित तहसील भवन के लोकार्पण सहित 451 करोड़ की 106 परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास के बाद श्रीगांधी इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। योगी ने कहा कि पहले चरण में महाभियान चलाकर सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी नागरिक शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे। सरकार ने पीएम स्वामित्व योजना लागू की है। अब तक प्रदेश में 60 लाख परिवारों को योजना के तहत घरौनी प्रमाण पत्र दिया जा चुका है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के नागरिक सुख, समृद्धि व शांति में विश्वास करते हैं। उपद्रव में नहीं, उत्सव में विश्वास करते हैं। माफिया नहीं महोत्सव में विश्वास करते हैं।