प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सभी प्रतियोगी छात्रों का 31 मार्च तक एकल अवसरीय पंजीकरण (वन टाइम रजिस्ट्रेशन या ओटीआर) कराने की सलाह दी है। आयोग ने साफ किया है कि एक अप्रैल से सभी भर्तियों के लिए ओटीआर के माध्यम से ही आवेदन लिए जाएंगे। ऐसे में पंजीकरण न कराने वालों को परेशानी हो सकती है। आयोग ने पहली बार यह व्यवस्था लागू की है ताकि छात्रों को आवेदन के लिए बार-बार साइबर कैफे का चक्कर न लगाना पड़े। खास बात यह है कि आवेदक को अपना व्यक्तिगत विवरण, फोटो और हस्ताक्षर आदि केवल एक बार दर्ज करना होगा। व्यक्तिगत विवरण, फोटो एवं हस्ताक्षर को कभी भी संशोधित एवं अपडेट किया जा सकेगा। ओटीआर में दर्ज सभी सूचनाएं डिजिटल रूप में कभी भी कहीं से उपलब्ध होगी। सरकारी नौकरी की अलग-अलग अधिसूचनाओं के सापेक्ष आवेदन प्रक्रिया में ओटीआर में दर्ज सूचनाएं स्व-प्रदर्शित होगी। ओटीआर (व्यक्तिगत विवरण, फोटो एवं हस्ताक्षर आदि) में दर्ज समस्त सूचनाएं जारी करता संस्थानों से डिजिटली सत्यापित होगी।
176
previous post