प्रयागराज। दिल्ली की निर्भया की तरह प्रयागराज में एक 11 साल की एक बच्ची के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। उसे एक शिक्षक ने गोद लिया लेकिन बच्ची की अच्छी परवरिश करने की बजाय पत्नी के साथ मिलकर अमानवीय व्यवहार करता था। उसके साथ डिजिटल रेप किया। गरम प्रेस और पलटे से जला दिया। दांत काटा और जमकर पीटा भी गया।
242