नई दिल्ली,। यूक्रेन से भारत लौटे मेडिकल छात्र देश में एमबीबीएस फाइनल की परीक्षा दे सकेंगे। उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को कोविड-19 महामारी और युद्ध के कारण विदेश से लौटे भारतीय मेडिकल छात्रों को एमबीबीएस अंतिम परीक्षा दो प्रयास में उत्तीर्ण करने की अनुमति दे दी।
यूक्रेन, चीन और फिलीपींस से लौटे छात्रों को किसी भी मेडिकल कॉलेज में बिना पंजीकरण के एनएमसी के दिशानिर्देश के अनुसार एमबीबीएस अंतिम परीक्षा दो प्रयासों में उत्तीर्ण करनी होगी।