कानपुर, । छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में शैक्षिक व शिक्षणेत्तर के रिक्त पदों पर नए सत्र से पहले नियुक्तियां की जाएगी। विवि में संचालित सेल्फ फाइनेंस कोर्स के शिक्षकों के वेतन में भी इजाफा होगा। यह फैसला विवि की कार्य परिषद में लिया गया। बैठक में विकास से जुड़े सभी प्रस्तावों पर अंतिम मुहर लग गई। विवि के सेंटर ऑफ एकेडमिक में कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में कार्य परिषद की बैठक हुई। वित्त समिति, भवन समिति, विद्या परिषद से अनुमोदित 30 सूत्रीय एजेंडा को रखा गया। सभी बिंदुओं पर चर्चा के बाद अंतिम निर्णय लिया गया। विवि में होने वाले दीक्षांत के लिए पदक व पीएचडी स्कॉलर्स की सूची पर अंतिम मुहर लग गई।बैठक में पदकों की सूची में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। कर्मचारियों की भर्ती के संबंध व शासन द्वारा सृजित शैक्षिक एवं शिक्षणेत्तर के रिक्त पदों की स्थिति को लेकर प्रस्तुत किए गए प्रस्तावों पर भी सभी सदस्यों ने सहमति दी। बैठक में शोध एवं विकास, नैक , राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संबंध में पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन भी दिखाया गया। स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रम के शिक्षकों के वेतन बढ़ोत्तरी पर लंबी चर्चा के बाद बढ़ाने का फैसला लिया गया। बैठक में प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार यादव, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंजनी कुमार मिश्र, वित्त अधिकारी अशोक कुमार त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। कार्य परिषद के सदस्य जस्टिस एसके त्रिपाठी, आरसी मिश्रा ऑनलाइन जुड़े रहे।
90
previous post