शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में गरीब एवं वंचित वर्ग के बच्चों के एक व पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में प्रवेश के पहले चरण की प्रक्रिया पूरी हो गई है। लॉटरी से 1624 बच्चों को स्कूल आवंटित हुआ है।
बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए छह से 28 फरवरी तक 4472 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए थे। एक से दस मार्च तक सत्यापन के बाद 1834 आवेदन पत्रों को निरस्त कर दिया गया। लॉटरी के माध्यम से 1624 बच्चों को स्कूल आवंटित हुआ और सीटें खत्म होने या विकल्प न होने के कारण 1014 आवेदन निरस्त करने पड़े। इन बच्चों को चार से 23 अप्रैल तक प्रवेश दिलाया जाएगा। दूसरे चरण में 14 मार्च से छह अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं।