लखनऊ। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कापियों के मूल्यांकन में तेजी आयी है। सोमवार को पांचों केन्द्रों पर 1801 परीक्षकों ने 54553 कापियां जांचीं। जबकि तीन दिन में 127778 कापियां जांची जा चुकी हैं। अभी 505936 कापियां का मूल्यांकन बाकी है। डीआईओएस राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि हाईस्कूल और इंटर में 633714 कापियां हैं। जिनका मूल्यांकन एक अप्रैल तक होना है।
96