लखनऊ : परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को अब अपने सभी तरह के एरियर के भुगतान व मृतक आश्रितों को नियुक्ति के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। शुक्रवार को यह सुविधा आनलाइन कर दी गई। अपर मुख्य सचिव, बेसिक शिक्षा दीपक कुमार ने मानव संपदा पोर्टल पर राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआइसी) द्वारा विकसित माड्यूल का शुभारंभ किया ।
राजधानी स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशक के शिविर कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव, दीपक कुमार ने कहा कि मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षक अपने एरियर भुगतान की फाइल और मृत शिक्षकों व कर्मियों के आश्रित अपनी नियुक्ति फाइल की अद्यतन स्थिति का भी पता लगा सकेंगे। इससे कार्यों में पारदर्शिता बढ़ेगी। मृतक आश्रित के तौर पर नियुक्ति के लिए मानव संपदा पोर्टल पर आनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक उपलब्ध रहेगा। योग्यता के अनुसार वह आवेदन करेंगे। जिला स्तर पर आवेदनों का परीक्षण करने के बाद इसका निस्तारण आनलाइन किया जाएगा। उप्र बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने कहा कि शिक्षक व कर्मियों की सेवा पुस्तिका, अवकाश प्रबंधन व पेरोल माड्यूल के साथ-साथ एरियर भुगतान व मृतक आश्रित भर्ती के लिए माड्यूल विकसित कर पारदर्शिता को बढ़ावा दिया जा रहा है।