प्रयागराज । डीआईओएस आफिस में तैनात वरिष्ठ लिपिक अनुज तिवारी को पुलिस कार्यालय से गिरफ्तार करके ले गई और किसी को कानोकान खबर नहीं हुई। इतना ही नहीं गिरफ्तारी के दूसरे दिन जब डीआईओएस टीएन सिंह को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने आरोपी बाबू के निलंबन की संस्तुति कर दी, वहीं संयुक्त निदेशक दिव्यकांत शुक्ल घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद कह रहे हैं कि आरोपी बाबू को निलंबित किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में पिछले पांच वर्षों से वरिष्ठ लिपिक पद पर तैनात अनुज तिवारी को महेशगंज थाने की पुलिस बुधवार को कार्यालय से गिरफ्तार करके ले गई थी।
इस दौरान डीआईओएस कार्यालय में मौजूद थे, मगर उन्हें इसकी खबर तक नहीं लगी। वहीं दूसरे दिन जब उन्हें इस घटना की जानकारी हुई तो शुक्रवार को आरोपी बाबू के खिलाफ जेडी को निलंबन की संस्तुति कर दी गई। लेकिन इतने गंभीर प्रकरण पर शुक्रवार तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं शनिवार को इस संबंध में पूछे जाने पर कहा गया कि आरोपी वरिष्ठ लिपिक अनुज तिवारी को निलंबित किया जायेगा.