दो मई को 3404 अभ्यर्थी देंगे एसआई पेपर टू
दिल्ली पुलिस व सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस में सब इंस्पेक्टर और सीआईएसएफ में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर एग्जाम 2022 का पेपर टू दो मई को आयोजित होगा। एसएससी मध्य क्षेत्र के अधीन यूपी व बिहार के तीन शहरों में 3404 अभ्यर्थी इसमें शामिल होंगे। मेरठ के दो केंद्रों पर 962, प्रयागराज के चार केंद्रों पर 1289 व पटना के तीन केंद्रों पर 1153 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। अभ्यर्थी वेबसाइट www. ssc- cr. org से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
प्रयागराज, । एसएससी की मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन-टेक्निकल) और हवलदार 2022 की कम्प्यूटर आधारित टियर वन परीक्षा दो मई से 20 जून के बीच 19 कार्यदिवसों में कराई जाएगी। मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश और बिहार के 19,04,139 अभ्यर्थी इसमें शामिल होंगे। मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि दोनों राज्यों के 21 शहरों में कुल 120 केंद्र बनाए गए हैं। पहली बार दो नए शहरों यूपी के सीतापुर और बिहार के गया में परीक्षा कराई जाएगी। अभ्यर्थियों का स्टेटस (परीक्षा तिथि, पाली और शहर का नाम) वेबसाइट ६६६. २२ू- ू१. १ॅ पर अपलोड कर दिया गया है। परीक्षा के चार दिन पहले अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। आगरा के प्रयागराज के नौ केंद्रों पर 120131, अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।