गोरखपुर।नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मतदान कार्मिको के द्वितीय प्रशिक्षण के तीसरे दिवस 28.04.2023 को मुख्य विकास अधिकारी / प्रभारी अधिकारी कार्मिक द्वारा द्वितीय पाली में प्रशिक्षण कक्ष सं0 17 में अपरान्ह् 03. 05 बजे औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में कुल 27 कार्मिक ऐसे मिले जो हस्ताक्षर बनाकर प्रशिक्षण कक्ष से अनुपस्थित थे। इन कार्मिको में कृष्ण कुमार मिश्रा, स०अ० (PO), राकेश कुमार विश्वकर्मा, व०स० ( P1 ), श्रीमती रुची मल्ल, स0अ0 ( P2 ) राम सिंह, स०अ० (P3). जगन्नाथ, प्र0अ0 (PO) रणविजय सिंह, स०अ० (PT), श्रीमती नीलू सिंह, स०अ० (12) सेवक कुमार, परिचारक (P3) अमरेश कुमार, स०अ० ( PO), शिवेन्द्र कुमार राय, स०अ० ( P1 ), श्रीमती सुनीता, स०अ० ( P2 ), मित्रसेन सिंह, अनुचर (P3) कुमार सत्यम, स०अ० ( P1 ) मिथिलेश सिंह, प्र0अ0 (P2 ) दिलीप कुमार, चपरासी (P3 ) श्री अजीत कुमार, स०अ० ( PO), श्री रवि कुमार मिश्रा, स०अ० ( P1 ) सरोज सिंह, स०अ० (P2 ) ध्रुव नारायण मल्ल, सफाई कर्मी (P3 ) शारदा प्रसाद प्रजापति, स०अ० (PO), बालकरन, प्र०स० ( P1 ) श्रीमती सुमन वर्मा, स0अ0 (P2) अजय कुमार, सफाई कर्मी (P3 ) विश्वनाथ तिवारी, स०अ० (PO) मुन्ना लाल, स०अ० (P1 ) पंकज कुमार, स0अ0 ( P2 ) धनवन्तरि प्रसाद, सफाई कर्मी ( 3 ) शामिल हैं। मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना ने अनुपस्थित कार्मिको के विरूद्ध उनके कार्यालयध्यक्षो को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज कराने के साथ ही उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश दिए गए हैं।
105