रायबरेली। खंड शिक्षा अधिकारी को शनिवार को स्कूलों में शिक्षक गैरहाजिर मिले तो कहीं मोबाइल पर व्यस्त नजर आए। स्कूल में बच्चे सवालों के एक भी जवाब नहीं दे पाए। अधिकारी ने दोनों शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए बीएसए को पत्र भेज दिया है।
खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. सत्यप्रकाश यादव ने शनिवार को ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कमालपुर का निरीक्षण किया। यहां सहायक अध्यापक भूपेंद्र कुमार तिवारी बिन सूचना के अनुपस्थिति मिले। उपस्थिति रजिस्टर में बीते शुक्रवार के दिन भी हस्ताक्षर नही मिले। यहां 113 पंजीकृत बच्चो में महज 24 बच्चे उपस्थिति मिले। इंचार्ज प्रधानाध्यापक बीरेंद्र कुमार चुनाव ड्यूटी लगने पर जिले पर थे। शिक्षामित्र सुधा व मुन्नी देवी उपस्थिति मिली।
बीईओ ने प्राथमिक विद्यालय उमरन का निरीक्षण किया तो 165 बच्चो में 94 बच्चे उपस्थिति मिले। सहायक अध्यापक प्रमोद कुमार कक्षा दो में पढ़ाने की जगह मोबाइल में व्यस्त मिले। खंड शिक्षा अधिकारी ने कक्षा दो में पहुंचकर बच्चों से सवाल पूछे, लेकिन बच्चे एक भी सवाल का जवाब नहीं दे पाए। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि दोनो शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए संस्तुति करके पत्र बीएसए को भेज दिया गया है।
विज्ञापन