प्रतापगढ़, परिषदीय स्कूलों का नया शिक्षण-सत्र शनिवार से शुरू हो गया लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से नये शिक्षण सत्र से पहले नौनिहालों को किताबें मुहैया कराना तो दूर उन्हें बीते वर्ष की परीक्षा का अंकपत्र भी नहीं दिए गए हैं। शासन स्तर से अब तक बेसिक शिक्षा विभाग को मुहैया कराई गई आधी अधूरी किताबें बीईओ कार्यालय पर ही डंप हैं।
शासन के निर्देश पर शनिवार से जिले के परिषदीय स्कूलों में नये शिक्षण सत्र की शुरुआत हो गई। हालांकि नये सत्र के पहले दिन तक मुफ्त किताबें स्कूलों तक नहीं पहुंच सकी हैं। जिले के अधिकतर परिषदीय स्कूलों में शिक्षण सत्र के पहले दिन शिक्षकों ने पुरानी किताबों से ही नौनिहालों को पढ़ने की सलाह दी। यही नहीं विभाग ने दावा किया था कि वार्षिक परीक्षाफल का मूल्यांकन कर 31 मार्च को परीक्षाफल घोषित कर अभिभावकों के सामने अंकपत्र वितरित किया जाएगा। परिषदीय स्कूल के कुछ शिक्षकों ने बताया कि अंक पत्र अभी तक विभाग ने मुहैया नहीं कराया है। ऐसे में नौनिहालों को उनका परीक्षाफल बता दिया गया है। अंकपत्र मिलने पर वितरित कर दिया जाएगा। परिषदीय स्कूल के शिक्षकों की मानें तो शासन स्तर से भेजी गई आधी अधूरी किताबें अभी बीईओ कार्यालय पर डंप हैं।
ब्लॉक से शिक्षक ही ले जाते हैं किताबें
ब्लॉक संशाधन केंद्र पर डंप किताबें ले जाने के लिए बीईओ कार्यालय से शिक्षकों को निर्देशित कर दिया जाता है। हालांकि इस बार अभी तक यह निर्देश स्कूलों तक नहीं पहुंच सका है। दरअसल अफसर इस इंतजार में हैं कि किताबें की खेप पूरी आ जाने के बाद स्कूलों में भेजी जाएगी।
● बीईओ कार्यालय तक ही पहुंच सकीं किताबें
● शिक्षण-सत्र शुरू होने से पहले पहुंचाने का था दावा
मुफ्त किताबों की जितनी खेप अभी तक प्राप्त हुई है, उसका वितरण स्कूलों में करा दिया गया है। किताबों का वितरण शनिवार से किया जाना था, इसकी वृहद शुरुआत जिलाधिकारी की ओर से मुख्यालय पर कर दिया गया है। -भूपेन्द्र सिंह, बीएसए