उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) पीसीएस-2022 का अंतिम चयन परिणाम दस दिनों में जारी करने की तैयारी में है। इंटरव्यू की प्रक्रिया 21 मार्च को पूरी हो चुकी है। इस बार आयोग संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा से पहले यूपीपीएससी पीसीएस-2022 का परिणाम देने की कवायद में है। ऐसा हुआ तो आयोग के लिए यह बड़ी उपलब्धि होगी और सत्र भी पटरी पर आ जाएगा।
पीसीएस के 383 पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 12 जून 2022 को हुई थी। प्रारंभिक परीक्षा से लेकर इंटरव्यू तक की प्रक्रिया 10 माह से पहले पूरी कर ली गई। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए 602974 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे और 27 जुलाई को जारी परिणाम में 5964 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था
मुख्य परीक्षा पिछले साल 27 सितंबर से एक अक्तूबर तक लखनऊ, प्रयागराज एवं गाजियाबाद के विभिन्न केंद्रों में आयोजित की गई थी।पीसीएस-2022 की मुख्य परीक्षा के लिए 5797 अभ्यर्थी पंजीकृत थे और इनमें से 5203 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। आयोग ने मुख्य परीक्षा का परिणाम नौ फरवरी 2023 को जारी किया गया था, जिसमें 1070 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किया गया था।
हालांकि, मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित होने से पहले 132 अभ्यर्थियों को तगड़ा झटका लगा था, जब आयोग ने विभिन्न कारणों से उनका अभ्यर्थन निरस्त कर दिया था। इनमें 13 अभ्यर्थी स्पोर्ट्स कोटे के थे। आयोग की ओर से इंटरव्यू 20 फरवरी से 21 मार्च तक आयोजित किए गए। अमूमन इंटरव्यू पूरा होने के बाद 15 से 20 दिनों में अंतिम चयन परिणाम घोषित कर दिया जाता है। आयोग अगले दस दिनों के दौरान किसी भी दिन परिणाम घोषित कर सकता है। आयोग के सूत्रों का कहना हैकि इस हफ्ते परिणाम जारी किया जा सकता है। जिन पदों पर भर्ती होनी है, उनमें प्रमुख रूप से एसडीएम के 39, डिप्टी एसपी के 93, बीडीओ के 36, नायब तहसीलदार के 34 और बीएसए के 13 पद शामिल हैं।