प्रयागराज:राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2023-24 का परिणाम पांच महीने बाद घोषित कर दिया गया है। मनोविज्ञानशाला की निदेशक ऊषा चंद्रा ने बताया कि सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से मंगलवार को जारी परिणाम वेबसाइट www.entdata.co.in पर देखा जा सकता है। प्रदेश के राजकीय, सहायता प्राप्त और स्थानीय निकाय के स्कूलों में आठवीं के छात्र-छात्राओं के लिए निर्धारित छात्रवृत्ति की 15143 सीटों के लिए 1,79,971 बच्चों ने आवेदन किया था।इनमें से 1,45,702 अभ्यर्थी 13 नवंबर को आयोजित परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 14090 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है जिन्हें कक्षा नौ से 12 तक प्रतिमाह एक हजार या प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये छात्रवृत्ति मिलेगी। साफ है कि निर्धारित सीटों में से 1053 सीटें खाली रह गई। इस प्रतिष्ठित छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश से इस बार रिकॉर्ड आवेदन मिले थे। पिछले साल 38,837 बच्चों ने वजीफे के लिए फॉर्म भरा था जिनमें से मात्र 6456 को ही छात्रवृत्ति मिल सकी थी।
73