*उप्र. माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने निदेशक से मिलकर वार्ता की*
लखनऊ। :नई पेंशन स्कीम (एनपीएस) एनएसडीएल खाते में सिर्फ शिक्षकों के वेतन से हर माह 10 फीसदी काटा जा रहा है। जबकि सरकार की ओर से मिलने वाली 14 फीसदी राशि समय से नहीं जमा हो रही है। जिसकी वजह से यह खाते अपडेट नहीं हैं। उप्र. माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेश त्रिपाठी व उपाध्यक्ष डॉ. आरपी मिश्रा समेत आठ सदस्यीय दल ने बुधवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव से मिलकर खाते अपडेट करने की मांग की।निदेशक ने बताया कि प्रतिनिधि मण्डल को बताया कि वह गुरुवार को इस सम्बंध में वित्त नियंत्रक समेत प्रदेश के सभी जिलों के लेखाधिकारी व डीआईओएस के साथ गूगल मीटिंग कर जरूरी दिशा निर्देश जारी करेंगे। उन्होंने बताया कि 14 प्रतिशत राशि वेतन के साथ ही भुगतान करने के लिए शासन को पत्र लिखा है। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डॉ. आरपी मिश्र ने बताया कि एनएसडीएल खातों में 14 प्रतिशत राज्य सरकार जमा करने के लिए समय से अनुदान नहीं देती है। जिससे यह खाते अपडेट नहीं हैं। प्रतिनिधि मण्डल में महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, मंत्री डॉ.आरके त्रिवेदी, तुलसी राम मिश्र, जगजीवन प्रसाद शुक्ल, महेश चन्द्र, शैलेश कुमार बाजपेई मौजूद रहे।