लखनऊ गाजीपुर:यूपी में भीषण गर्मी और लू के कारण बच्चों को हो रही परेशानी को देखते हुए स्कूलों की बंदी का भी ऐलान होने लगा है। पूर्वी यूपी के गाजीपुर में कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों को 21 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है। कई जिलों में स्कूलों का टाइम बदल दिया गया है। कहीं 11.30 तो कहीं 12.30 से पहले स्कूलों की छुट्टी करने का आदेश दिया गया है। वाराणसी, प्रयागराज, हरदोई के बाद गोरखपुर और सिद्धार्थनगर में भी स्कूलों का टाइम बदल दिया गया है। गाजीपुर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि वर्तमान समय में तेज धूप और बढ़ती गर्मी को देखते हुए डीएम के आदेश पर कक्षा-1 से 8 तक के सभी स्कूलों को 21 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है। यह आदेश सभी परिषदीय, साहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, निजी और सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा। छुट्टी के दौरान शिक्षक और कर्मचारी स्कूल में उपस्थित होकर प्रशासनिक कार्य करेंगे। इस संबंध में सभी स्कूलों को निर्देश दे दिया गया है। आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। वहीं गोरखपुर और सिद्धार्थनगर में भी एक से आठ तक के स्कूलों का टाइम तय कर दिया गया है। गोरखपुर में सुबह सात बजे से 12 बजे तक ही स्कूलों का संचालन होगा। बीएसए रमेंद्र कुमार सिंह ने इस बाबत आदेश जारी करते हुए कहा कि डीएम के आदेश पर सभी बोर्डों के स्कूलों को आदेश जारी कर दिया गया है। वहीं, सिद्धार्थनगर में 7.30 से 12.30 तक स्कूल चलेंगे। जिलाधिकारी रंजीव रंजन की ओर से यह आदेश जारी किया गया है। विभिन्न शिक्षक संघों ने स्कूल का टाइम बदलने की मांग की थी।इससे पहले वाराणसी, प्रयागराज, हरदोई में भी स्कूलों का टाइम तय कर दिया गया था। वाराणसी में तो 11.30 बजे तक ही स्कूलों को खोलने का आदेश जारी किया गया है। हालांकि अभिभावकों और शिक्षक संघों ने स्कूलों को कुछ दिनों के लिए बंद करने की मांग की है। उनका कहना है दोपहर 12 बजे भी भीषण गर्मी होती है। ऐसे में स्कूलों को बंद कर देना चाहिए या सुबह दस बजे तक ही चलाना चाहिए।
80