पणजी, एजेंसी। गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सशस्त्रत्त् पुलिस बलों (सीएपीएफ) में कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) पदों के लिए लिखित परीक्षा अब हिन्दी और अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में भी आयोजित करने की मंजूरी दे दी है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
ऐतिहासिक निर्णय बयान में कहा गया कि यह ऐतिहासिक निर्णय सीएपीएफ में स्थानीय युवाओं की संख्या बढ़ाने और क्षेत्रीय भाषाओं को प्रोत्साहित करने की गृह मंत्री अमित शाह की पहल पर लिया गया है। कांस्टेबल पदों के लिए आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा को कोंकणी भाषा को शामिल करने के लिए शनिवार को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने केंद्र सरकार का आभार जताया है। सावंत ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को यह ऐतिहासिक निर्णय लेने के लिए धन्यवाद कहा है। उन्होंने कहा कि 13 क्षेत्रीय भाषाओं में परीक्षा होने से अधिक से अधिक स्थानीय युवा लाभान्वित हो सकेंगे