गौरीगंज (अमेठी)। बोर्ड परीक्षा के घोषित परिणाम में प्राप्त अंक से असंतुष्ट परीक्षार्थियों को सन्निरीक्षा (स्क्रूटनी) कराने का मौका मिलेगा। इसके लिए प्रति प्रश्नपत्र 500 रुपये शुल्क जमा करने के साथ 19 मई तक आवेदन पत्र विभाग को भेजना होगा।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित बोर्ड के शैक्षिक सत्र 2022-23 में 16 फरवरी से चार मार्च के बीच संपन्न हुई परीक्षा का परिणाम 25 अप्रैल को जारी हुआ। परीक्षा में हाईस्कूल में 14,937 बालक व 13,754 बालिकाएं पंजीकृत थे। जिनमें 13,980 बालक व 13,278 बालिकाएं परीक्षा में शामिल हुर्इं। इनमें से 11,132 बालक व 11,999 बालिकाएं परीक्षा में उत्तीर्ण हुए है।
वहीं, इंटरमीडिएट मेंं पंजीकृत 11,801 बालक व 11,388 बालिका में महज 11,191 बालक व 11,145 बालिकाएं ही परीक्षा में शामिल हुईं। इनमें 8,678 बालक व 9,835 बालिकाएं पास हुईं। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद जहां मेधावी खुशी मना रहे हैं वहीं बड़ी संख्या मेंं परीक्षार्थी प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं है। ऐसे परीक्षार्थियों के लिए उत्तर पुस्तिकाओं के पुर्नजांच व अंकों की पुर्नगणना का मौका दिया गया है।
हाईस्कूल व इंटर मीडिएट बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं होने वाले परीक्षार्थी 19 मई तक बोर्ड कार्यालय के पास आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के समय प्रति प्रश्नपत्र सन्निरीक्षा शुल्क 500 रुपये कोषागार में जमा करना होगा। शुल्क जमा करने के बाद ऑनलाइन आवेदन कर फार्म डाउनलोड कर प्रिंट आउट के साथ जमा किए गए शुल्क के मूल चालान पत्र को सत्यापन के लिए संलग्न कर पंजीकृत डाक से संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय डाक से भेजना होगा।
क्षेत्रीय कार्यालय में बिना ऑनलाइन माध्यम के सीधे कुरियर या डाक से भेजा गया आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन मिलने के बाद पुर्न जांच व अंकों की गणना कर संशोधन होने पर परीक्षा परिणाम जारी करते हुए अंक पत्र व प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा। अंकों में संशोधन नहीं होने पर पूर्व में जारी अंक पत्र व प्रमाण पत्र ही मान्य होगा।