ज्ञानपुर। राज्य अध्यापक पुरस्कार-2022 की चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए शिक्षकों से 16 अप्रैल से 31 मई के बीच वेब पोर्टल प्रेरणा पर आवेदन मांगा गया है। इसके लिए गाइड लाइन जारी कर दी गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि राज्य अध्यापक पुरस्कार की चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पुरस्कार के लिए प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल में कार्यरत अध्यापक व अध्यापिका 16 अप्रैल से 31 मई के बीच वेब पोर्टल प्रेरणा पर आवेदन कर सकते हैं। एक से 30 जून तक जनपद चयन समिति आवेदन पर विचार करते हुए अभिलेखों का परीक्षण करेगी फिर सत्यापन के बाद तीन नाम राज्य चयन कमेटी के पास भेजेगी। कमेटी एक जुलाई से 25 अगस्त के बीच प्रक्रिया पूरी कर अपनी संस्तुति देगी
135