-लखनऊ:नवीन पेन्शन योजना से आच्छादित शिक्षकों के एनएसडीएल खातों में मूल वेतन के 10 प्रतिशत अंशदान की जगह 14 प्रतिशत राज्यांश को अपडेट किया जा सकता है। इस संबंध में 20 अप्रैल को शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डा. महेन्द्र देव की अध्यक्षता में वित्त नियंत्रक एवं प्रदेश के सभी जिलों के लेखाधिकारियों एवं जिला विद्यालय निरीक्षकों गूगल मीट की माध्यम से ऑनलाइन बैठक बुलाई गई है।शिक्षा निदेशक ने बुधवार को यह जानकारी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी सुरेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में 8 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल के साथ आयोजित वार्ता के दौरान दी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा. आरपी मिश्र ने बताया कि एनएसडीएल खातों में 14 प्रतिशत राज्यांश जमा करनें के लिए समय से ग्रान्ट उपलब्ध नही हो पाती है। जिससे एनएसडीएल खाते अपडेट नहीं हैं। इसलिए शिक्षा निदेशक ने वेतन की ग्रान्ट के साथ ही एनएसडीएल खातों में जमा होने वाली 14 प्रतिशत की धनराशि को वेतन मद से वेतन के साथ ही भुगतान किए जानें के लिए शासन को पत्र लिखा है।शिक्षा निदेशक के साथ वार्ता के दौरान प्रतिनिधि मण्डल में अध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी सुरेश कुमार त्रिपाठी, प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा. आरपी मिश्र, महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, प्रदेशीय मंत्री डा. आरके त्रिवेदी, मण्डलीय अध्यक्ष तुलसी राम मिश्र, मण्डलीय मंत्री जगजीवन प्रसाद शुक्ल, लखनऊ के जिलामंत्री महेश चन्द्र, रायबरेली के जिलामंत्री शैलेश कुमार बाजपेई प्रमुख रूप से मौजूद थे।
53
previous post