विषय:- परिषदीय विद्यालयों में वीडियो कॉल / वॉयस कॉल के माध्यम से निरीक्षण किये जाने के सम्बन्ध में।
महोदय,
उपरोक्त विषयक आपको सादर अवगत कराना है कि कार्यालय महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक लखनऊ के आदेश पत्रांक 2244-2544 / 2023-24 दिनांक 24 अप्रैल 2023 के द्वारा जिला प्रशिक्षण संस्थान में मूल्यांकन प्रकोष्ठ के गठन करके प्रतिदिन 10 विद्यालयों का ऑन लाइन ( वीडियो कॉल / वायस कॉल) के माध्यम से निरीक्षण करने को आदेशित किया गया है उक्त क्रम में संगठन माँग करता है कि अन्य विभागों जैसे राजस्व विभाग, सिचाई विभाग, चिकित्सा विभाग, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा विभाग एवं अन्य सभी विभागों में यह व्यवस्था क्यों लागू नहीं की गयी है जबकि कतिपय विभागों में टैबलेट / फोन भी उपलब्ध करा दिये गये हैं। उक्त आदेश के कारण बेसिक शिक्षक स्वयं को अपमानित महसूस करता है।
अतः संगठन आपसे माँग करता है कि ऑन लाइन निरीक्षण व्यवस्था पहले उन पर लागू की जाय जिनको टैबलेट / फोन उपलब्ध कराये जा चुके हैं। परिषदीय विद्यालयों में उक्त व्यवस्था जब तक लागू न की जाय जब तक टैबलेट / फोन न उपलब्ध करा दिये जाय। अन्यथा की स्थिति में संगठन आन्दोलन को बाध्य होगा जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व विभाग का होगा।
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2023/04/IMG-20230426-WA0041.jpg)