लखनऊ। कानपुर स्थित सीएमएस में सोमवार को अन्तरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव अमेरिकी बाल फिल्म बर्टी, द ब्रिलियन्ट से शुरू हुआ। यह फिल्म एक किशोर के साहस, संघर्ष व चरित्र निर्माण पर आधारित है। महोत्सव का उद्घाटन डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया। डिप्टी सीएम ने कहा कि बच्चे बचपन में जो देखते हैं। वही बड़े होकर बन जाते हैं। अच्छी फिल्मों से बच्चे और बड़ों को सीख मिलती है। सीएमएस संस्थापक डॉ. जगदीश गांधी ने बताया कि बाल फिल्मोत्सव का आयोजन 10 से 18 अप्रैल तक चलेगा। नौ दिवसीय महोत्सव में बच्चों पर आधारित फिल्में दिखायी जाएंगी। बाल फिल्मोत्सव के पहले शो में 10,000 छात्र, शिक्षक व अभिभावक पहुंचे। इस मौके पर फिल्म अभिनेता सुदेश बेरी ने कहा कि बच्चों के चारित्रिक और नैतिक विकास के लिए फिल्म सशक्त माध्यम है। डायरेक्टर व स्क्रिप्ट लेखक ज्योति कपूर दास आदि ने विचार रखे।
107
previous post