बस्ती। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ इंद्रजीत प्रजापति ने शनिवार को कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। अनुपस्थित शिक्षा कर्मियों का वेतन व मानदेय रोकने का निर्देश दिया। सबसे पहले बीएसए सदर ब्लॉक के चाईबारी प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया।
सुबह साढे आठ बजे तक प्रभारी प्रधानाध्यापिका शालिनी त्रिपाठी, अर्चना सिंह व शिक्षामित्र आराधना देवी अनुपस्थित रहीं। उन्होंने सबका एक दिन का वेतन व मानदेय बाधित कर दिया। उसके बाद इसी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय चंदोखा, का निरीक्षण किया। जहां विद्यालय में रसोइया व कुल 18 बच्चे ही उपस्थित पाए गए। गैर हाजिर सुषमा पांडेय व सहायक अध्यापिका संजू मौर्या के एक दिन का वेतन बाधित कर दिया।
School Bsa inspection
इसके अलावा बड़ा बढैयाविद्यालय में सहायक अध्यापिका सरिता 12 अप्रैल से लगातार गैरहाजिर पाई गई। वहीं सहायक अध्यापिका आराधना चौधरी व शिक्षामित्र सुरवाला देवी भी गैरहाजिर पाई गईं। इसके लिए प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया और कर्मियों का वेतन बाधित कर दिया। उच्च प्राथमिक विद्यालय भरौली बाबू में उपस्थित प्रधानाध्यापक व अन्य शिक्षक सही जानकारी नहीं दे पाये, उनको कठोर चेतावनी दी गई।
प्रेरणा पोर्टल पर भी गैरहाजिर
बीएसए ने प्रेरणा पोर्टल के निरीक्षण के दौरान शिक्षक नंद लाल, रमाशंकर सिंह, शिक्षामित्र गीता रानी, रामतौल, सहायक अध्यापक आराधना चौधरी, सरिता शुक्ला, शिक्षामित्र सुरबाला देवी, उदय राज व सरोज पांडेय को गैरहाजिर पाए जाने पर उस दिन का वेतन व मानदेय बाधित किया है।