लखनऊ। शनिवार को ईद की छुट्टी के दिन भी प्रदेश के सभी आधार सेवा केंद्र खुले रहेंगे। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने लोगों की सुविधा के लिए ऐसा किया है। अधिकारियों का कहना है कि इस समय स्कूली छात्रों के आधार अपडेट और नए बनाने का काम अधिक हो रहा है। ऐसे में खासतौर पर स्कूली बच्चों की सुविधा के लिए आधार सेवा केंद्र खोले गए हैं। अवकाश का दिन होने की वजह से स्कूली छात्र-छात्राएं अपना आधार का काम करा सकेंगे। प्रदेश में संचालित 12 आधार सेवा केंद्रों विशेष व्यवस्था के रूप में दो-दो आधार नामांकन मशीनें भी बढ़ाई गई हैं।
170